केवल 10000 में पेट्रोल पंप, Petrol Pump Dealership 2023

ग्रामीण क्षेत्र पेट्रोल पंप डीलरशिप, पेट्रोल पंप लाइसेंस कैसे मिलेगा?, पेट्रोल पंप खोलने का खर्च 2023? IOCL Petrol Pump Dealership – Eligibility & Documents

दोस्तों आज के समय में गाड़ियों के डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की सभी कंपनियों के टॉप सेलिंग गाड़ियों पे काफी ज्यादा वेटिंग चल रही है और कुछ गाड़ियों पे तो कई साल की भी वेटिंग है। व़ीक्‌ल्‌ (vehicle) मैन्युफैक्चरर्स जितनी भी कोशिश कर लें वो कंज्यूमर्स की डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे। गाड़ियों के डिमांड के साथ इन गाड़ियों को चलाने के लिए फ्यूल यानी की पेट्रोल डीजल या सीएनजी की डिमांड भी उतनी ज्यादा बढ़ रही है। आप सभी लोगों ने नोटिस भी किया होगा की पेट्रोल और डीजल के प्राइसेस बढ़ने के बावजूद भी पेट्रोल पम्पो पर गाड़ियों के लाइन बढ़ती जा रही है। दोस्तों इसी वजह से पेट्रोल पंप खोलना आज के समय में एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है। पर आप लोग यह सोच रहे होंगे की पेट्रोल पम्प को खोलने के लिए बहुत सारा कैपिटल यानी की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है, और यह हर आदमी के बस की बात नहीं है। लेकिन COCO पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन लेने की भी आवश्यकता नहीं। तो इस ब्लॉग में मैं आपकी इसी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आया हूं। 

दोस्तों इस ब्लॉग में हम COCO (कंपनी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड) पेट्रोल पंप्स के बारे में पढ़ेंगे की कैसे आप इन्हें बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में चालू कर सकते हैं। साथ ही हम ये भी देखेंगे की इन पेट्रोल पंप्स के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है। एवं इसके रिक्वायरमेंट्स क्या है। फिर हम ये देखेंगे की इस मॉडल में आपको किस प्रकार से काम करना होता है। उसके बाद हम यह भी देखेंगे की आप इस पेट्रोल पंप के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और यहाँ आपका कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा। 

दोस्तों आज का यह ब्लॉग उन लोगों के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाला है जो की बिल्कुल कम बजट में एक पेट्रोल पंप खोलकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो इसीलिए इस ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पढ़ें। ताकि आपको सभी जानकारी अच्छे समझ में आ जाए। 

COCO पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्च आता है ?

दोस्तों ब्लॉग की शुरुआत से ही आप सभी लोग यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे की पेट्रोल पंप खोलने की लागत कितनी होगी? कम इन्वेस्टमेंट में आप कैसे एक पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। क्योंकि यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की एक पेट्रोल पंप खोलने के लिए काफी बड़े कैपिटल की जरूरत पड़ती है। जैसे की आपको पेट्रोल पंप के लिए एक बड़ा सा लैंड खरीदना पड़ता है या फिर लीज पर ज़मीन लेनी पड़ती है। इसके अलावा आपको पेट्रोल स्टोर करने के लिए प्रेशर कंट्रोल टैंक्स। साथ ही पेट्रोल फिल करने के लिए मशीन और बाकी infrastructured वयवस्था करनी पड़ती है। इसके अलावा आपको स्टाफ का पेमेंट करने के लिए भी अच्छा खास वर्किंग कैपिटल रिक्वायर्ड होता है। अब जिन लोगों के पास इन्वेस्ट करने के लिए इतना कैपिटल नहीं है। वह लोग इस पेट्रोल पम्प के मॉडल की तरफ़ जा सकते हैं। 

COCO पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी फीस लगती है?

नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क रु.10,000/- अनुसूचित बैंक के डिमांड ड्राफ्ट के रूप में केवल संबंधित तेल कंपनी के पक्ष में (विस्तृत विज्ञापन में दिए गए विवरण के अनुसार) जमा किया जाना है।
एक आवेदक एक स्थान के लिए केवल एक ही आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। एक ही स्थान के लिए एक आवेदक से एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में, केवल अंतिम प्राप्त आवेदन, सहायक दस्तावेजों के साथ मूल्यांकन के लिए विचार किया जाएगा। अन्य सभी आवेदनों के साथ आवेदक द्वारा जमा किया गया अप्रतिदेय आवेदन शुल्क जब्त कर लिया जाएगा।

COCO पेट्रोल पंप खोलने के नियम और शर्तें क्या हैं?

दोस्तों अब हम पेट्रोल पंप खोलने का प्रोसेस क्या है उसको समझते हैं। अब जैसे की COCO का फुल फॉर्म है Company Owned Company Operated. इसके नाम से ही इसको चलाने की प्रक्रिया का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दोस्तों इस मॉडल में पेट्रोल पंप की पुरी ऑनरशिप उस ऑयल कंपनी के पास होती है। जिसके साथ जुड़कर आप इस पेट्रोल पंप को ओपन कर रहे हैं। COCO पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए? तो इस मॉडल में आपको अपने नाम से लैंड को लीज पर नहीं लेनी है। क्योंकि यह लैंड डायरेक्टली कंपनी द्वारा ही लीज किया जाएगा। यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार के उपकरण (इक्विपमेंट) पर भी खर्च नहीं करना है। क्योंकि ये इक्विपमेंट्स भी कंपनी द्वारा ही लगा कर दिया जाएगा। साथ ही जो स्टाफ आप पेट्रोल पंप पर रखेंगे उनकी सैलरी की भी अदायगी (reimbursement) आपको कंपनी की तरफ से ही मिलेगा। 

तो आप लोग सोच रहे होंगे की यहाँ पर आपको काम क्या करना है ? दोस्तों इस मॉडल में कंपनी आपको पुरी तरीके से पेट्रोल पंप सेटअप करके देगी और उस पेट्रोल पंप के संचालन (operations) की पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी जैसे की प्रॉपर टाइप के पेट्रोल इंडेंट देना, स्टाफ़ को मैनेज करना, पंप के बिजनेस को ग्रो करना इत्यादि। जिसके एवज में कंपनी की तरफ से आपको अच्छा खास पारिश्रमिक (remuneration) दिया जाएगा जो की कितना होगा वो भी हम आगे देखेंगे। तो यहाँ पे आपका मेजर काम मैनेजमेंट एवं उससे भी बढ़कर स्टाफ मैनेजमेंट का होगा। यहाँ पे आपको पेट्रोल पंप के लिए अच्छे स्टाफ अरेंज करके उन्हें काम पे लगाना होगा। ताकि आपका बिजनेस भी अच्छा चलता रहे और आप इस पेट्रोल पंप से अच्छा मुनाफा कर सके। 

दोस्तों सिर्फ इंडियन ऑयल (Indian Oil) ही नहीं, बाकी सभी OMCs ऑयल मार्केटिंग कंपनी जैसे Hindustan Petroleum Corporation Ltd. (HPCL) and Bharat Petroleum Corporation Ltd. (BPCL) इत्यादि की भी रेगुलर बेसिस पे भारत के सभी स्टेटस में अपने COCO ओपन करने के एडवरटाइमेन्ट्स लेकर आती है। जो की आपको इनके वेबसाइटस पर मिलता रहेगा और हम भी पूरी कोशिश करेंगे की हम अपने ब्लॉग पर भी आपको अपडेट देते रहें। 

COCO पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

चलिए अब हम पेट्रोल पंप्स के लिए अप्लाई करने से पहले ये देख लेते हैं की पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करें? यहाँ पे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (पात्रता मानदंड) क्या होगा। दोस्तों कोको पब्स में अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बहुत ही बेसिक है।

  1. आपको इंडिया का सिटिज़न होना चाहिए। (Must be a citizen of India)
  2. आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए। (Your age should be between 21 years to 60 years)
  3. एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो आपको मिनिमम 10th पास होना अनिवार्य है। (Minimum 10th pass is mandatory)

अब इन मानदंडों (requirements) के अलावा इंडियन ऑयल ने एक मिनिमम फाइनेंशियल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी रखा है। ताकि उन्हें यकीन हो जाये की आप पेट्रोल पंप चलाने में सक्षम है, और आपको फाइनेंस से रिलेटेड कोई भी दिक्कत नहीं आएगी इसीलिए यहाँ पर आपके पास 

  1. मिनिमम ₹15 लाख का लिक्विड एसेटस होना भी अनिवार्य है। (Mandatory to have liquid assets of minimum ₹ 15 lakhs)
  1. दोस्तों इसके अलावा आपको यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक है की, वैसे वयक्ति जिनके पास पहले से ही कोई पेट्रोल पंप है या एलपीजी डीलरशिप है या फिर वो इंडियन ऑयल का कोई वर्तमान कर्मचारी (current employee) या सेवानिवृत्त कर्मचारी (retired exployment) हैं तो ऐसे लोग COCO पेट्रोल पंप के लिए आवेदन  करने के लिए योग्य (एलिजेबल) नही हैं । 

दोस्तों अब यदि आप सारे पात्रता मानदंडो (Eligibility Criteria) को पूरा करते हैं। तो आप इंडियन ऑयल (Indian Oil) के COCO रिटेल आउटलेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो की कैसे करना है वो हम आपको आगे डिटेल में बताएंगे। 

कैंडिडेट का मूल्यांकन (Evaluation of Condidates)

दोस्तों अब यहाँ पे अप्लाई करने के बाद हर कैंडिडेट का मूल्यांकन (evaluation) किया जाएगा। ये मूल्यांकन (evaluation) आपके पात्रता मानदंडो (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया) एवं आपके द्वारा दिए गए इंटरव्यू के मार्क्स पर डिपेंड करेगा। 

Parameter पैरामीटरMaximum Marks
i. Age (completed years) – For age 21 years to 35 years – 25 marks·         For age above 35 years to 50 years – 21 marks. For age above 50 years to 60 years – 17 marks 25
ii. Educational Qualification – For 10th pass – 15 marks. For 12th pass – 18 marks. For Graduation – 21 marks. For Post-Graduation, For Post-Graduation in Management, Post-Graduation Diploma in Management from IIM, Graduation in Engineering, Graduation in Medicine, Graduation in Law, Charted Accountant,Cost accountant, Company Secretary – 25 marks   25
iii. Financial capabilityThe maximum marks awarded is 30.The candidate will be awarded marks based on availabilityof “Liquid Assets” beyond Rs 15 Lakhs and upto Rs 30 Lakhs. For every increase of Rs. 1 lakh (one lakh) beyond Rs. 15 lakhs, 2 marks will be awarded.For Rs 15 lakhs – 0 marks. For Rs 30 Lakh – 30 marks.(proportionate marks will be awarded based on Liquid Asset Beyond Rs.15 Lakhs available with the candidate as on date of Application)For eg : for Rs. 16.78 lakhs, marks would be 3.56 for Rs. 20 lakhs, marks would be 10     30
iv. Personal InterviewEvaluation under this head will be made based on leading questions during interview to assess the candidate’s knowledge/ skills on following parameters: Business environment (Labour Laws, ESIC, EPF, Shops & Establishment Act, Factories Act,Contract Labour (R&A) Act, Local Laws such as Trade / Municipal Laws, Safety and Environment and other statutory rules etc.) – 10 marks. Work experience, communication skill, presentability etc. – 5 mark. On customer service – 5 mark  20
Total100
Parameters

यहाँ पर आपको कितने मार्क्स मिलेंगे यह भी आपको इस टेबल में दिख रहा होगा। जैसे की उम्र (Age) के फैक्टर में आपको मैक्सिमम 25 मार्क्स मिल सकते हैं। और वो तब जब आपकी उम्र (Age) 21 साल से लेकर 35 साल के बीच में होगी। जैसे जैसे आपकी उम्र (Age) बढ़ती जाएगी आपके मार्क्स कम होते जाएंगे। इसी प्रकार से एजुकेशन क्वालिफिकेशन के लिए मैक्सिमम 25 अंक हैं। वित्तीय क्षमता (Financial capability) के लिए 30 अंक और फिर अंत में व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview) के लिए 20 अंक। तो यह कुल मिलाकर 100 अंक हैं, अब इन 100 अंकों में से आपको न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। तभी आप अंतिम चयन के लिए पात्र होंगे। इस तरह से आप पहले ही ये अंदाजा लगा सकते हैं की आप कितने मार्क्स स्कोर कर सकते हैं। उस हिसाब से फिर आप इंडियन ऑयल के कोको पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोस्तों अब यदि आपका इस प्रक्रिया में सिलेक्शन हो जाता है तो आपको इंडियन ऑयल को एक बैंक गारंटी भी देनी पड़ेगी। वो इसीलिए की यदि आपके द्वारा या आपके किसी स्टॉफ के द्वारा कोई फ्रॉड किया जाता है। तो उस केस में कंपनी बैंक गारंटी के जरिये आपसे पैसा रिकवर कर सके। यह बैंक गारंटी आप किसी भी अनुसूचित बैंक (Scheduled Bank) से बनवा सकते हैं। 

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया था की यहाँ पे आपका मुख्य तौर पे काम पेट्रोल पंप का मैनेजमेंट एवं उससे भी बढ़कर स्टाफ का मैनेजमेंट है। तो यहाँ पर आपको कुल चार प्रकार के स्टाफ की नियुक्तियाँ (Hiring) करके उनको मैनेज करना पड़ेगा। 

Type of manpower

S.No. Type of manpowerCategory
(i)Cashiers, Fore Court Managers, ManagersSkilled
(ii)Driveway Pump AttendantsSemi–Skilled
(iii)Air   boys, Windscreen boys, Housekeeping boysUnskilled
(iv)Security guardsUnskilled  /   As   per DGR / Sainik Boardrates

इसमें सबसे पहले होंगे काशियर्स उसके बाद कोर्ट मैनेजर्स। उसके बाद पंप अटेंडेंस फिर एयर बॉयज या विंडस्क्रीन बॉयज जो की गाड़ियों में हवा भरेंगे या फिर विंडस्क्रीन को साफ करेंगे। और अंत में होंगे सिक्योरिटी गार्ड्स। 

तो आपको इन चारों प्रकार के मैन पावर की स्टाफिंग करनी होगी। इनको जो सैलरी दी जाएगी वो भी कंपनी द्वारा फिक्स किया जाएगा। और आपको इनकी सैलरी परप्रतिपूर्ति (Reimbursement) भी मिल जाएगा अब इन स्टॉफ की सैलरी के अलावा भी पेट्रोल पंप को रन करने के लिए बाकी सभी एक्सपेंसेस, जैसे की इलेक्ट्रिसिटी, वाटर, स्टेशनरी, स्टॉफ की यूनिफॉर्म वगैरह पे भी जो एक्सपेंसेस होगा। वो भी कंपनी आपको रेम्ब्रशमेन्ट कर देगी। 

कोको पेट्रोल पंप से कमाई कैसे होती है? Income from COCO Pump

COCO पेट्रोल पंप में कमाई कैसे होती है? इनकम की बात करें तो यहाँ पर आपके पास एक फिक्स्ड इनकम होगा। प्रोत्साहन (incentive) भी होगा। आपको इंडियन ऑयल का एक कोको रिटेल आउटलेट चलाने के लिए महीने का फिक्स 30 हजार रुपए पारिश्रमिक (remuneration) दिया जाएगा। इसके अलावा आप जितना ज्यादा पेट्रोल सेल कर पाते हैं उसी हिसाब से आपका इंसेंटिव भी बनता चला जायेगा। 

SlabVolume (per month)Incentive/ KLComments
1Upto 100 KLNIL 
2Beyond 100 &£ 175 KLRs.75/-Rs.75/- per KL on volume above 100 KL
3Beyond 175 &£ 250 KLRs.100/-Rs.100/- per KL on volume above 100 KL
4Beyond 250 &£ 350 KLRs.125/-Rs.125/- per KL on volume above 100 KL
5Beyond 350 &£ 450 KLRs.150/-Rs.150/- per KL on volume above 100 KL
 6 Beyond 450 &£ 600 KL Rs.75/-Incentive applicable upto 450 KL + Rs.75/- per KL for volume above450 KL
 7 Beyond 600 KL Rs.50/-Incentive applicable upto 600 KL + Rs.50/- per KL for volume above600 KL
Sales would mean supplies to the COCO during month

उपरोक्त टेबल में आपको सारी डिटेल्स दिख रही होगी। जैसे की यदि आप 100 किलो लीटर (kl) से लेकर 150 किलो लीटर (kl) के बीच में Oil सेल करते हैं तो आपको 75 रुपये प्रति किलो लीटर इंसेंटिव दिया जाएगा। इसी प्रकार से आपका इंसेंटिव बढ़ता चला जायेगा। तो दोस्तों इस स्कीम के द्वारा यहाँ पे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी अच्छी खासी अर्निंग करने की अपॉर्चुनिटी है। 

अब इन सभी डिटेल्स को देख के यदि आप इसको को पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसको अप्लाई करने के लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना है तो। इस ब्लॉग में सभी पेज का लिंक मैं आपको दे दूंगा। जहां से आप डायरेक्टली क्लिक करके उनकी वेबसाइट पे जा सकते हैं। 

आप जब उस पेज को खोलते हैं तो आपको नीचे लगभग हर स्टेट के एडवर्टाइजमेंट एवं प्रक्रिया मिल जाएंगे आपको अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है। जहां भी पंप खोलना है वहां के एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करके उसकी पुरी जानकारी ले सकते हैं एवं ऑनलाइन या फिर उनके ऑफिस के थ्रू से अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

IOCL Petrol Pump New Dealership Advertisements – All States November 2022

State NameAdvertisement TypeLinks
West BengalAdvertisement for COCO Service Provider for West BengalAdvertisement
Brochure 
GUIDELINES 
OdishaNotice for Engagement of Service Provider for COCOs in Odisha state officeAnnexure-IA 
Brochure 
GujaratRequirement of Land for Retail Outlet (Petrol/Diesel Pump) in the state of GujaratEnglish
Gujarati
Extension Notice Gujarati
Extension Notice (English)
Tamil NaduRetail Outlet (Petrol/Diesel pumps) in the State of Tamil Naduland for Swagat ROsEnglish
Tamil
UPAdvertisements for procurement of land on the following two stretches on NHs in the state of Uttar PradeshEnglish
Hindi
MaharashtraAdvertisement for the procurement of suitable land on National Highway Stretch for development of Green Field Large Format COCOCorrigendum
Download
Jammu & KashmirCOCO Retail Outlet Land NotificationCorrigendum
1. J&K English
2. J&K Hindi
3. J&K Urdu
PunjabAdvertisement for procurement of suitable land for development of Large Format COCO Retail OutletsCorrigendum
1. English
2. Hindi
3. Punjabi
West BengalAdvertisement for procurement of land for Retail Outlets1. Download
Himachal PradeshProcurement of suitable land on select stretches of various National Highways for development of Large Format COCO Retail OutletsCorrigendum
1. Detail Advertisement Hindi
Uttar PradeshRequirement of land for Retail Outlet (Petrol /Diesel Pump)1. Extension in English
2. Extension in Hindi
3. English
4. Hindi
UttarakhandRequirement of land for Retail Outlet (Petrol /Diesel Pump)1. Extension in English
2. Extension in Hindi
3. English
4. Hindi
DelhiRequirement of land for Retail Outlet (Petrol /Diesel Pump)1. English
2. Hindi
HaryanaRequirement of land for Retail Outlet (Petrol /Diesel Pump)1. English
2. Hindi
IOCL Petrol Pump New Dealership Advertisements – All States November 2022

दोस्तों यह ध्यान रखना है की एडवर्टाइजमेंट आने के 15 दिन के अंदर ही आपको अप्लाई करना है। नहीं तो इसको अप्लाई करने का समय निकल जाएगा। और आपके हाथ से बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी छूट जाएगी। आप अभी उनकी वेबसाइट पे जाकर चेक कर सकते हैं। हो सकता है आज भी कई, सारे स्टेटस में इंडियन ऑयल के कोको रिटेल आउटलेट्स को खोलने के लिए एप्लीकेशंस ओपन हो। तो देर ना करते हुए आप इसे जरूर अप्लाई करें। 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी ये ब्लॉग पसंद आई हो। यदि ऐसा है तो आप इस ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी राय दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Leave a Comment