आरसीबी का ये ओपनर कोरोना संक्रमित होने के कारण क्वारनटीन में है. बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आरसीबी में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के साथ खेलते हैं. लेकिन जब क्रिकेटिंग रोल मॉडल चुनने की आती है तो वह गौतम गंभीर का नाम लेते हैं.
IPL: मानता है अपना आदर्श , कोहली की टीम के इस स्टार ने की गंभीर की तारीफ.





स्टोरी हाइलाइट्स
RCB के ओपनर हैं देवदत्त पडिक्कलपडिक्कल गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैंटीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में चैम्पियन बनने का सपना लेकर मैदान में उतरेगी. वह एक बार भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है. आरसीबी को चैम्पियन बनाने में युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल अहम भूमिका निभा सकते हैं. वह टीम के स्टार ओपनर हैं.
आरसीबी का ये ओपनर कोरोना संक्रमित होने के कारण क्वारनटीन में है. बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आरसीबी में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के साथ खेलते हैं. लेकिन जब क्रिकेटिंग रोल मॉडल चुनने की आती है तो वह गौतम गंभीर का नाम लेते हैं.
देवदत्त पडिक्कल टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को अपना आदर्श मानते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए कोई एक इंसान ऐसा नहीं है, जिसने मुझे प्रेरित किया हो. हर किसी की कहानी अलग होती है और हर किसी का अपना अलग महत्व होता है.
पडिक्कल ने कहा कि भारत के लिए खेलने वाले हर क्रिकेटर से मैं प्रेरणा लेता हूं क्योंकि इस मुकाम तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं होता. आपको वहां तक पहुंचने के लिए काफी कुछ झोंकना पड़ता है. लेकिन इस खेल में मेरे रोल मॉडल गौतम गंभीर हैं. मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं अब भी उनकी बल्लेबाजी के वीडियो देखता हूं. मुझे अब भी उनकी बल्लेबाजी बेहद पसंद है.
देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल करियर
देवदत्त पडिक्कल ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 74 है. पडिक्कल का औसत 31.53 का है. उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े.
आरसीबी स्क्वॉड -
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.