Indian Oil Corporation, New Business Ideas 2023,Small Business Ideas,Surya Nutan बनेगा किचन की नई पहचान,अब खाना बनेगा फ्री में,रिचार्जेबल स्टोव,सोलर स्टोव,स्वदेशी बिज़नस आईडिया (व्यवसाय), (Swadeshi Business Ideas Plan in hindi), Marketing, Products, Manufacturing, Company, India, Brands,कम बजट के बिज़नेस आइडियाज, ज्यादा लाभ, कमाई (Top Small Business Ideas in Hindi, Profit)
दोस्तों आज के ब्लॉग में हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जानेंगे। जो आपको ना सिर्फ कम बजट में ज्यादा लाभ कमा के दे सकता है। बल्कि इसके जरिए आप गरीब एवं मिडिल क्लास के कई, सारे लोगों की एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व करके उनकी मदद कर सकते हैं। क्योंकि ये चीज अभी-अभी ही लॉन्च हुई है। इसलिए इस समय इसका बिजनेस स्टार्ट करना काफी प्रॉफिटेबल हो सकता है। इस बिज़नेस से खुल जायेंगे तरक्की के रास्ते।
अभी इसकी डीलरशिप एवं डिस्ट्रीब्यूटरशिप नेटवर्क ज्यादा नहीं है। पर आने वाले वक्त में इस प्रोडक्ट की डिमांड आपको काफी ज्यादा देखने को मिलेगी। दोस्तों इस प्रोडक्ट की कंप्लीट डिटेल्स जानने के लिए इस ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।
दोस्तों आप इस बिजनेस को करके गरीब और मिडिल क्लास लोगों की बहुत बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं। और वह समस्या है गैस सिलेंडर की। आप सब लोग अपने घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पे खाना बनाने के लिए करते होंगे। दोस्तों गैस सिलेंडर की कीमत पिछले कुछ सालों में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।
गैस सिलिंडर से मुक्ति
जिसकी वजह से गरीब और मिडिल क्लास परिवार की जेब पर भी काफी असर पड़ता है। जिसकी वजह से उनको घर चलाना भी मुश्किल होता जा रहा है। दोस्तों आम तौर पर यदि आपके घर में चार मेंबर्स हैं तो आपका महीने भर का खाना बनाने में एक सिलेंडर तो खत्म हो ही जाता होगा। आज के इस टाइम में इस गैस सिलेंडर का प्राइस लगभग ₹1000 के आसपास तक हो गया है तो यहां पे एक आम परिवार को महीने का ₹1000 और साल का करीब ₹12000 केवल गैस सिलेंडर पे खर्च करना पड़ता है। वहीं कुछ सालों पहले ये खर्च इसके आधे से भी कम था। दोस्तों गैस सिलेंडर की कीमत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। भविष्य में ये कितनी बढ़ेगी इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
इसी समस्या को हल करने के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एक नया प्रोडक्ट बनाया है। जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम खर्च में घर पर खाना बना सकते हैं। दोस्तों खाना बनाने के लिए मुख्य तौर पर गर्मी यानी की हिट की जरूरत पड़ती है। जब आप गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर यह गर्मी गैस के जलने से पैदा होती है। इस प्रकार से इंडक्शन कुकर में भी इलेक्ट्रिसिटी के जरिए हिट उत्पन्न किया जाता है। जिससे हमारा भोजन तैयार होता है।
बिना गैस या इलेक्ट्रिसिटी के खाना पकायें
तो दोस्तों इसी प्रिंसिपल पे इंडियन ऑयल ने भी एक मशीन इन्वेंट किया है। जिसमें बिना गैस या इलेक्ट्रिसिटी के खाना बनाया जा सकता है। अब आप लोग सोच रहे होंगे की ये कैसे मुमकिन है। तो मैं आपको बताना चाहूँगा की ये जो मशीन है। वो सोलर सिस्टम का इस्तेमाल करती है। यानी की मशीन सूर्य से निकलने वाली गर्मी का इस्तेमाल करके आपका खाना बनाने में मदद करती है। ये मशीन सोलर हिट को स्टोर करके आपको खाना बनाने के टाइम इसे प्रोवाइड करती है।
अब यहां पे कई, लोग यह सोच के कंफ्यूज हो रहे होंगे की कहीं मैं सोलर कुकर की बात तो नहीं कर रहा ! तो मैं आपको क्लेरिफाई कर दूँ की, ये प्रोडक्ट सोलर कुकर नहीं है। बल्कि इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा डेवलप किया गया प्रोडक्ट सूर्य नूतन (Surya Nutan) है। जो की सोलर एनर्जी को कैप्चर करके रखता है और बाद में आप इसका इस्तेमाल करके खाना बना सकते हैं।
रात हो या बारिश Surya Nutan काम करेगा
दोस्तों ऐसा नहीं है की ये प्रोडक्ट केवल दिन के वक्त ही या अच्छी धूप के समय ही आप इस्तेमाल कर पायेंगे। इस प्रोडक्ट से आप रात में भी या फिर बारिश के समय में भी खाना बना सकते हैं। क्योंकि जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की प्रोडक्ट सोलर एनर्जी को स्टोर करके रख लेता है। जिसका इस्तेमाल आप बाद में भी कर सकते हैं। तो दोस्तों इस प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आप ब्रेकफास्ट लंच डिनर तीनों ही बना सकते हैं। और चौंकाने वाली बात तो ये है की ये प्रोडक्ट 10 साल की वारंटी के साथ आता है। इस प्रोडक्ट की डिटेल्स जानकर आप ये तो समझ गए होंगे की ये कितना इनोवेटिव है। जिसकी डिमांड आगे आने वाले समय में काफी तेजी से होने वाली है।
दोस्तों आपलोग इस प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप या रिटेल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि LPG Cylinder की एक डिमांड तो हर घर में होती है। और यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो ना सिर्फ सिलेंडर को रिप्लेस कर सकता है साथ ही में लोगों के पैसे भी बचा सकता है।
डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें How to get distributorship
दोस्तों क्योंकि ये प्रोडक्ट अभी रिसेंटली लॉन्च हुआ है तो इसकी जानकारी अभी मार्केट में इतनी नहीं है। इसलिए आपलोगों के लिए सुनहरा अवसर है की आपलोग शुरुआत के समय में ही इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप या रिटेल बिजनेस स्टार्ट करके मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना सकते हैं। और इससे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको इंडियन ऑयल से कॉन्टैक्ट करके इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी होगी या आप इसे खरीदकर मार्केट में सेल भी कर सकते हैं।
सूर्य नूतन (Surya Nutan) को इंस्टॉल कैसे करें?
अब हम जानेंगे की इसका डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें। उससे पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है की प्रोडक्ट काम कैसे करता है। दोस्तों जब भी कोई कस्टमर इस प्रोडक्ट (सूर्य नूतन मशीन) को खरीदता है। तो ये मशीन उसके किचन में कंपनी द्वारा इंस्टॉल कर दी जाती है। साथ ही खुले स्पेस में या फिर छत पे इसके सोलर पैनल्स को भी इंस्टॉल किया जाता है।
सूर्य नूतन (Surya Nutan) काम कैसे करता है?
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की सूर्य नूतन हिट को स्टोर करके रख सकता है। जिससे आप बाद में भी खाना बना सकते हैं। तो ऐसा करने के लिए इसके अंदर एक थर्मल बैटरी लगी हुई है। जो की सोलर एनर्जी से जेनरेट किए हुए हिट को अपने अंदर स्टोर करके रख लेती है। जिसकी मदद से आप रात में भी या फिर बारिश के समय में भी खाना बना सकते हैं। अब आपलोग ये सोच रहे होंगे की यदि आप ज्यादा खाना बना लेते हैं या फिर आपके घर में कुछ मेहमान आ जाते हैं, और आपका थर्मल बैटरी डिस्चार्ज हो जाता है तो उस स्तिथि में आप क्या करेंगे? तो मैं आपको बता दूँ की इंडियन ऑयल की इस प्रोडक्ट को हाइब्रिड मॉडल (सोलर+इलेक्ट्रिसिटी) में भी लॉन्च किया जा रहा है। इसका मतलब यह है की यदि आपका पावर या थर्मल पावर खत्म हो जाता है तो आप इस केस में इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करके भी इस मशीन के थ्रू खाना बना सकते हैं। तो है ना ये कमाल की चीज।
सूर्य नूतन की क़ीमत Price of Surya Nutan?
दोस्तों ये प्रोडक्ट इंडियन ऑयल के द्वारा तीन वेरिएंट या तीन मॉडल पर लॉन्च किया जा रहा है। जिनकी कीमतें भी काफी किफ़ायती है। अब इस प्रोडक्ट के बेस मॉडल का प्राइस लगभग 14000 रुपए और इनके सबसे ऊपर वाले मॉडल का प्राइस करीब 23000 रुपए तक होगा। यानी की लगभग 1 साल के सिलेंडर के खर्चे में ही आपका एक बेस मॉडल आ जाएगा। दूसरी अच्छी बात इसे 1 साल इस्तेमाल करने के बाद ये प्रोडक्ट आपके लिए बिल्कुल फ्री हो जाएगा।
डिस्ट्रीब्यूटरशिप या रिटेलरशिप का खर्च?
दोस्तों अब यदि आप Surya Nutan का बिजनेस करना चाहते हैं। तो आप यहां दो मॉडल में बिजनेस कर सकते हैं। या तो आप अपने एरिया में इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते हैं या फिर आप इसके रिटेलर बन सकते हैं। दोस्तों दोनों ही मॉडल में काम करना काफी अलग है। इसलिए कंपनी में कॉन्टैक्ट करने के पहले आप ये सुनिश्चित कर लें की आपको इन दोनों में से किस मॉडल की तरफ जाना है। यदि आप इस प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना चाहते हैं तो इस केस में आपके पास एक अच्छा खासा कैपिटल होना चाहिए। ताकि आप अपने एरिया में डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए वेयर हाउस खोल सकें। अब यहां पर एक्जेक्टली कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ये तो इस पर डिपेंड करेगा की आपका सर्विस एरिया कितना बड़ा है। और आप किस जगह पे काम करना चाहते हैं। इसके विपरीत यदि आप कम इन्वेस्टमेंट में इस बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं। तो आप इसके रिटेलर बन सकते हैं। इस केस में आप एक नई शॉप ओपन करके इनके प्रोडक्ट्स को बल्क में ऑर्डर कर सकते हैं। जिसके बाद अच्छे से डिस्प्ले करके इन्हें सेल कर सकते हैं। दोस्तों यहां पे आपका इन्वेस्टमेंट करीब 4 से 5 लाख तक का होगा। अब यदि आपके पास पहले से ही कोई शॉप है। तो इस केस में आपका शॉप का इन्वेस्टमेंट बच जाएगा। केवल आपको प्रोडक्टस ही मंगाने पड़ेंगे। तो ऐसी सिनारिओ में आपका इन्वेस्टमेंट लगभग आधा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
Indian Oil Corporation (IOC) से संपर्क कैसे करें?
आप कंपनी से कॉन्टैक्ट करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट www.iocl.com पर जाना होगा। आप डायरेक्टली इस लिंक पे क्लिक करके इसकी वेबसाइट पे जा सकते हैं। वेबसाइट के पेज पे नीचे आपको बिजनेस इंक्वारी का ऑप्शन दिखेगा। जिस पर क्लिक करके आपको इनके सभी मेजर बिजनेस के ऑफिसर्स का कॉन्टैक्ट डिटेल मिल जाएगा। जिनसे कॉन्टैक्ट करके आप अपना डिस्ट्रीब्यूटरशिप ये रिटेलरशिप के बारे में बात कर सकते हैं।
पर इससे पहले की आप डायरेक्टली डिस्ट्रीब्यूटरशिप या रिटेलरशिप के बारे में बात करें मैं आपको सुझाव देना चाहता हूं की आप पहले यहां पर दिए गए टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पे कॉल करके यह पता कर लें की जिस एरिया में आप काम स्टार्ट करना चाहते हैं। उस एरिया में पहले से कोई डिस्ट्रीब्यूटरशिप मौजूद है या नहीं। यदि है तो क्या कंपनी उस एरिया में डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने को तैयार है। जब ये सभी बातें क्लियर हो जाएगी उसके बाद आप इनकी बिजनेस इंक्वारी पेज पर से जाके कंपनी को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। दोस्तों क्योंकि ये प्रोडक्ट अभी-अभी लॉन्च हुई है। तो इनका आपके एरिया में डिस्ट्रीब्यूटरशिप का ऑप्शन नहीं हो। तो आप कुछ समय तक इंतज़ार कर सकते हैं। क्योंकि जैसे-जैसे ये प्रोडक्ट पॉप्युलर होता जाएगा कंपनी इसका डिस्ट्रीब्यूटरशिप नेटवर्क बढ़ाते चली जाएगी।
तो यह थी पुरी जानकारी सूर्य सोलर नूतन डिवाइस और इसके डिस्ट्रीब्यूटरशिप एवं बिजनेस के बारे में। यदि आपको हमारी ये ब्लॉग पसंद आई हो और आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जाकर हमें बता सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Important Links
- Website – www.iocl.com
- For Business Enquires – https://www.iocl.com/pages/BusinessEnquiry
- Toll-Free NO.- 1800-2333-555
FAQ
Q. Surya Nutan की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें How to get distributorship?
Ans. डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आपको इंडियन ऑयल से कॉन्टैक्ट करके इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी होगी या आप इसे खरीदकर मार्केट में सेल भी कर सकते हैं।
Q. सूर्य नूतन (Surya Nutan) को इंस्टॉल कैसे करें?
Ans. ये मशीन उसके किचन में कंपनी द्वारा इंस्टॉल कर दी जाती है। साथ ही खुले स्पेस में या फिर छत पे इसके सोलर पैनल्स को भी इंस्टॉल किया जाता है।
Q. सूर्य नूतन (Surya Nutan) काम कैसे करता है?
Ans. सूर्य नूतन हिट को स्टोर करके रख सकता है। इंडियन ऑयल की इस प्रोडक्ट को हाइब्रिड मॉडल (सोलर+इलेक्ट्रिसिटी) में भी लॉन्च किया जा रहा है।
Q. सूर्य नूतन की क़ीमत Price of Surya Nutan?
Ans. इस प्रोडक्ट के बेस मॉडल का प्राइस लगभग 14000 रुपए और इनके सबसे ऊपर वाले मॉडल का प्राइस करीब 23000 रुपए तक होगा।
Q. डिस्ट्रीब्यूटरशिप या रिटेलरशिप का खर्च ?
Ans. यहां पर एक्जेक्टली कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ये तो इस पर डिपेंड करेगा की आपका सर्विस एरिया कितना बड़ा है। और आप किस जगह पे काम करना चाहते हैं।
Q. Indian Oil Corporation (IOC) से संपर्क कैसे करें?
Ans. Website – www.iocl.com
For Business Enquires – https://www.iocl.com/pages/BusinessEnquiry
Toll-Free NO.- 1800-2333-555
hello
I want to be a distributer of soler nutan at Jaipur, what is the procedure to take the same
Website – http://www.iocl.com
For Business Enquires – https://www.iocl.com/pages/BusinessEnquiry
Toll-Free NO.- 1800-2333-555