Caption

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता

भूकंप के झटके हल्के रहे, इसलिए ज्यादा जान माल क्षति  नहीं हुई। बताया जा रहा है कि नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर रही. 

भू-विज्ञान मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली में अगर रिक्टर स्केल पर छह से अधिक तीव्रता का भूकंप आता है तो बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि होगी

दिल्ली में आधे से अधिक इमारतें इस तरह के झटके को नहीं झेल पांएगी वहीं घनी आबादी की वजह से बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है

यहां ना तो उससे बचने के उपाय किए गए और ना ही इमारतों के निर्माण में सावधानी बरती गई है.

इससे पहले मेघालय के तुरा में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह 3:46 बजे आया. इसकी तीव्रता 3.4 थी.

22 नवंबर को लद्दाख के लेह और करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही.

भूकंप के नजरिए से दिल्ली संवेदनशील इलाकों में माना जाता है, ऐसे में यहां पर तेज तीव्रता का भूकंप भारी तबाही मचा सकता है. जानकार मानते भी हैं कि आने वाले सालों में एक बड़ा भूकंप आने की संभावना है. 

दो हफ्ते पहले भी दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे 

For More Updates

Visit Our Site